मोतीहारी(MOTIHARI): नीतीश सरकार के खिलाफ पहले विधानसभा में विरोध करने के बाद अब बीजेपी सड़को पर भी उतर कर प्रदर्शन कर रही है. मोतिहारी में भी पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह ने नीतीश कुमार व पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया.पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के बेटे और पाकिस्तान के वर्तमान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भारत और नरेंद्र मोदी के प्रति अभद्र टिप्पणी की गई थी. टिप्पणी का विरोध भाजपा द्वारा पूरे देश में किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज मोतीहारी में भी पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया गया. सांसद राधामोहन सिंह अपने विधायक प्रमोद कुमार, नील मणि तिवारी ,पूर्व विधायक सचिन्द्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ हाथ में तख्तियां लिए बीजेपी कार्यालय से शहर के सड़कों पर निकले और नीतीश कुमार व् बिलावल भुट्टो के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए चरखा पार्क पहुंचे और दोनों का पुतला दहन किया. गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी कर उन्हें कसाई कहा था, जिसका विरोध में देश भर सहित बिहार में भी देखने को मिला.
बिलावल भुट्टो का बयान काफी निंदनीय
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व् स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि जिस तरह का बयान विधानसभा में नीतीश कुमार ने दिया की जो पियेगा वो मारेगा तो नितीश कुमार को ये भी मालूम होना चाहिए की लोग जहरीली शराब पीने से मरे हैं और आखिर शराब आया कहाँ से. ऐसे में नीतीश कुमार को इस मौत की जिम्मेवारी लेनी पड़ेगी और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिये. वहीं उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री का भी पुतला दहन किया और कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी ख़राब है. साथ ही वहां की सुरक्षा स्थिति भी काफी नाजुक है ऐसे में वहां के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का जो आपत्तिजनक बयान आया है वो काफी निंदनीय है.