पटना(PATNA):बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर सिंह ने शिक्षा नियमावली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो शिक्षा नियमावली बनी है. वो राजहित में है. वहीं शिक्षकों के प्रदर्शन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदर्शन करना शिक्षकों का अधिकार है. वहीं शिक्षकों द्वारा लगाए गए आरोप पर भी जवाब दिया. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि नियमावली में भेदभाव पर कहा कि परीक्षा भी उन्हें पास करना है. बिहार अपनी खोई विरासत को पाने की कोशिश कर रहा है. ज्ञान की भूमि बिहार फिर से ज्ञान के क्षेत्र में विश्वस्तरीय छवि बनाने का प्रयास कर रहा है.
ज्ञान की भूमि बिहार विश्वस्तरीय पहचान बनाने के प्रयास में लगा है-चंद्रशेखर
वहीं विपक्षी एकता की बैठक में अरविंद केजरीवाल की नाराजगी पर कहा कि उनका अध्यादेश का मामला था. जिस पर महागठबंधन विचार करेगी. अध्यादेश राजहित और देश हित में है. वहीं विजय सिन्हा के लालू जी को बीजेपी ने ही पिंजरे में बंद किया है. के बयान पर कहा कि विजय सिन्हा जी की कद इतनी ऊंची नहीं हुआ है, कि लालू प्रसाद यादव पर सवाल जवाब करें, वे शुद्ध रूप से राजनीति का कटोरा लेकर चल रहे हैं, वो लालू यादव पर बयान दें यह उचित नहीं है.