Tnp desk :-कटोरिया प्रखंड परिसर के आधार केंद्र पर अत्यधिक भीड़ के कारण दो बच्चे सहित तीन व्यक्ति बेहोश हो गए. इस स्थिति को बिगड़ते देख आधार कर्मी शटर गिराकर मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार सुपाहा गांव के नीतू देवी अपने पुत्र और पुत्री का आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए केंद्र पर पहुंचे थे. काफी भीड़ होने के कारण नीतू देवी के पुत्र अमरदीप कुमार 11 वर्ष गर्मी के कारण गिर गए . इसके अलावे पहले से ही अस्पताल में पड़े एक अन्य व्यक्ति उदयपुर गांव के रामजी तांती हीट वेव से बेहोशी हालत में उपचार कर रहे थे ।स्थिति को देखते हुए आधार केंद्र के कर्मी मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने मौके पर बेहोश व्यक्ति को रेफरल अस्पताल पहुंचा. अस्पताल के चिकित्सक डा एसडी मंडल ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. गौरतलब है कि आधार केंद्र पर हर दिन अनियंत्रित भीड़ होती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारी से मांग किया कि भीड़ को देखते हुए और अधिक आधार सेंटर की व्यवस्था की जाए. ज्ञात हो कि जन वितरण प्रणाली केंद्र पर ई केवाईसी के कारण आधार केंद्रो पर भीड़ हो रही है. जिसको देखने वाला कोई नहीं है. इस वजह से लोग इस गर्मी में बेहोशहो रहे हैं।
रिपोर्ट: बिरेंद्र