गोपालगंज (GOPALGANJ) : बिहार में शराब बंदी कानून होने के बावजूद पुलिस और प्रशासन इसमे असफल होते नजर आ रही है. जहां आए दिन इससे जुड़ा कोई न कोई मामला सामने आते रहता है. गोपालगंज से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. जहां नशे में धुत एक बाइक सवार ने 3 पुलिसकर्मी को जख्मी कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के मुकेरी टोला के पास की है. इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार एनएच- 531 पर मुकेरी टोला के पास बाइक सवार दो युवक पशु से टकराकर जख्मी हो गए थे. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. वहां पहुंचते ही पुलिस टीम जख्मी को उठाने लगी तभी तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार शैलेंद्र कुमार नाम के युवक ने तीनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी. वहां मौजूद तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. फिलहाल पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
इमरजेंसी वार्ड में जख्मी भर्ती
इस घटना के बाद सभी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.डॉक्टरों ने ईलाज के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है. वहीं, शराब के नशे में गिरफ्तार आरोपी युवक ने खुद को गांव में शराब पीने की बात स्वीकार की है.इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.