पटना (PATNA): भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ अधिकारी पत्नी संघ. बिहार की कार्यकारी अध्यक्षा एवं बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की पत्नी डॉ. रत्ना अमृत ने शुक्रवार को कोईलवर स्थित बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान का सद्भावना दौरा किया. इस दौरान संघ की टीम भी उनके साथ रही.
संस्थान के निदेशक ने पुराने परिसर में हुए सुधार कार्यों और मरीजों की देखभाल संबंधी नई सुविधाओं की जानकारी टीम को दी. बताया गया कि अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं मजबूत की जा रही हैं और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास जारी है.
संघ की ओर से अस्पताल में भर्ती मरीजों को गर्म कंबल और बोर्ड गेम वितरित किए गए. जिससे उन्हें ठंड से राहत मिले और मानसिक रूप से सक्रिय रहने में मदद हो सके.
इससे पहले डॉ. रत्ना अमृत और संघ की अन्य सदस्याओं ने परिसर में पौधारोपण किया. उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता और संवेदना दोनों जरूरी हैं. समाज को ऐसे मरीजों को सम्मान और सकारात्मक माहौल देना चाहिए. संघ आगे भी ऐसी सामाजिक पहल जारी रखेगा.
