मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : देश में गर्मी ने पिछले कई सारे रिकार्ड तोड़ दिए है. कई जगह पारा 40 के पार जा चुका है. ऐसे में इन दिनों अगलगी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन दुकानों और घरों में आग लगने की खबर सामने आते रहती है. वहीं ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया हैं. जहां खाना बनाने के दौरान करीब दर्जनों घर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में झुलस कर तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
जानिए कैसे हुई घटना
यह पूरा मामला जिले के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव का है. जहां खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गई. इस घटना में झुलसने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि, आगजनी की घटना में मृतकों की पहचान हाफिज मिया,मुमनेश बेगम और अलीना बेगम रूप में हुई है.वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर आग इतनी तेजी से फैली की इसे संभालना मुश्किल हो गया, और मामला हाथ से बाहर चला गया. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
घरों में इस वजह से लग रहें है आग
ग्रामीण इलाकों में अधिकतर घरों के छत टिन के होते हैं. अन्य घरों की तुलना में टिन की छत और दीवारें काफी गरम होती है. ऐसे में किसी भी तरह के शॉर्ट सर्किट, ओवरहीटिंग, गैस लीक और मानवीय गलती की स्थिति में पेपर, प्लास्टिक के सामान, केमिकल और फर्नीचर इत्यादि में जल्दी आग पकड़ने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप तेज हवाएं चलने पर आग ना जलाएं. गर्मी के मौसम में तेज लू से आग की आशंका और बढ़ जाती है. ऐसे में आपका किचन अगर ओपन एरिया में है, जहां लू का असर काफी ज्यादा होता है तो सतर्क हो जाइए. ऐसी जगह पर खाना बनाते समय आपको काफी अधिक ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में आग तुरंत पकड़ लेता है.