भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर से हत्या की एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है. जहां भागलपुर में नेशनल हाई-वे के बीच सड़क पट एक व्यक्ति लाश को घसीटता नजर आ रहा है. आरोपी ने शव को करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटा. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
रॉड और जंजीर से पीट-पीटकर हत्या
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक ने 2 बुजुर्गों की ईंट, लोहे की रॉड और जंजीर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी NH-80 पर करीब आधे घंटे तक दोनों पर हमले करता रहा. इस हमले में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आरोपी ने पीट-पीटकर एक महिला को अधमरा कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी युवक की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के निवासी मो. आजाद के रूप में हुई है. आरोपी आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
15 अगस्त को हुई हत्या
इस दौरान नेशनल हाई-वे से गाड़ियां गुजरती रहीं, लेकिन हाल ये था कि युवक की खौफ से कोई भी वहाँ उनकी मदद के लिए नहीं रुका. ये हत्याएं 15 अगस्त को हुई थीं. यह मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के रानी तालाब का है.
शवों की अब तक नहीं हुई पहचान
इस घटना के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया. मगर उसकी हिम्मत सातवे आसमान पर थी. कुछ देर बाद आरोपी फिर हत्या वाली जगह पर पहुंचा और लोगों से इधर-उधर की बातें करने लगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. अब तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है.