बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय में एक बार फिर दबंग पड़ोसियों की करतूत सामने आई है. जिसमें मामूली जमीनी विवाद को लेकर दबंग पड़ोसियों ने घर में घुसकर एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. और तब-तक पिटाई करते रहे जब तक कि महिला अधमरा नहीं हो गई. फिर उसको छोड़ कर वापस चले गए.
महिला को दर्जनों लोगों ने बेरहमी से पीटा
पूरी घटना डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव की है. घर में घुसकर दर्जनों महिला-पुरुष मिलकर एक युवती और एक महिला की पिटाई कर दी. पीड़ित महिला की पहचान तेतरी निवासी पांचू नोनिया की पत्नी रंजू देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि पांचू नुनिया और उनके पड़ोसी रंजीत, संजीत के बीच बरसों से एक जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा है और कई बार मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.
महिला की हालत गंभीर
लेकिन रविवार की शाम दबंग पड़ोसियों ने हद पार कर दी. इस मामले में के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे है. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि थाने में पुलिस ने भी मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. और मेडिकल रिपोर्ट लाने को बोला. तो वहीं सदर अस्पताल में भी लापरवाही देखी जा रही है. पांचू नोनिया ने आरोप लगाया है कि पत्नी को बचाने के लिए उसे बाहर से दवा खरीद कर लाना पड़ रहा है.