टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : डॉक्टर संजय कुमार के लापता हुए करीब 23 दिन हो गए हैं, मगर अब तक इस मामले से जुड़ा कोई अपडेट सामने नहीं आया है. पुलिस के हाथ अबतक कोई सुराग नहीं लगा है. अब इस मामले की जानकारी के लिए संजय कुमार के बहनोई और बॉलीवुड के स्टार शेखर सुमन बीते दिन पटना पहुंचे. उन्होंने पुलिस प्रशासन की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक क्यूँ नहीं पता चल पाया है कि संजय कुमार कहां है. आखिर वो कहां गए? वही उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, और धीरे धीरे ये मामला ठंडा होता नजर आ रहा हैं. इतना ही नहीं शेखर सुमन ने मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की अपील की हैं.
लापरवाही पर उठाया सवाल
शेखर सुमन ने CCTV फुटेज पर सवाल उठाए जो अब तक पुलिस को नहीं मिले है. सबसे बड़ी बात तो है कि कई महत्वपूर्ण जगहों पर तो CCTV कैमरे नहीं थे, जो की एक गंभीर सवाल खड़ा करता है. पुलिस ने शुरुआती जांच के दौरान मोबाइल एक्टिव होने की बात बताई थी जिसपर ऐक्टर ने सवाल उठाया कि आखिर मोबाइल एक्टिव कैसे हुआ. रात 1.30 बजे रात तक एक्टिव पाया गया. जबकि मोबाइल गाड़ी मे ही मिला. इन तमाम लापरवाही के बाद अब ऐक्टर का कहता है कि मुख्यमंत्री अब इसे अपने स्तर से जांच करें.
क्या है मामला
डॉक्टर संजय कुमार को खोजने के लिए तीन मार्च को NDRF और SDRF की टीम द्वारा गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. लेकिन NDRF और SDRF की टीमों को नदी से कुछ नहीं मिला था. जानकारी के अनुसार 1 मार्च की रात को डॉ. अपने घर से मुडफ्फरपुर के लिए निकले थे. जिसके बाद बिच में डॉ संजय कुमार से संपर्क किया गया तो वे फॉन नहीं उठाए. पत्नी द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद डॉ की कार गांधी सेतु मे मिली थी. तब से लेकर अभी तक डॉ. संजय कुमार का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस को अभी एक सीसीटीवी फूटेज मिला है. जिसमें डॉ पैदल हाजीपुर की तरह जा रहे है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.