पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना में अमेरिकन दंपति डॉक्टर कार्निल रे मिलर और उनकी पत्नी डॉक्टर कैथरिन सुलीवान मिलर को सड़क पर एक तीन साल का लावारिस बच्चा मिला. बच्चे की हालत ठीक नहीं थी इसलिए अमेरिकन दंपति ने उसे गोद लेने के बारे में सोचा. जिसके बाद गुरुवार को ही अनुमंडल पदाधिकारी की अनुमति मिल गई और अमेरिकन दंपति ने बच्चे को गोद ले लिया.
पासपोर्ट बनते ही चला जाएगा विदेश
दरअसल, अमेरिका से आए दंपति ने सारी प्रक्रिया के बाद लावारिस बच्चे को गोद लिया और गुरुवार को ही इस बच्चे के पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए अप्लाई भी कर दिया. बता दें कि जैसे ही पासपोर्ट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ये दंपति इस बच्चे को लेकर विदेश चले जाएंगे.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मामला विक्रम थाना के भादवा गांव का है, जहां तीन साल पहले एक निजी संस्था ने इस लावारिस बच्चे को अपनाया था. जब काफ़ी पता लगाने के बाद इस बच्चे के परिजनों का पता नहीं लग पाया तो इसी संस्था ने इसका ख़्याल रखना शुरू कर दिया. इसी दौरान अमेरिका से आए डॉक्टर दंपति ने इस बच्चे को गोद लेने की इच्छा ज़ाहिर की. उसके बाद सभी अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप सिंह ने इसकी सहमति दी और सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस बच्चे को गोद ले लिया. अब इस बच्चे की पूरी पढ़ाई और पालन पोषण ये डॉक्टर दंपति विदेश में अपने पास रख कर करेंगे.