जहानाबाद(JAHANABAD): जहानाबाद व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित लोक अदालत में जिला जज राकेश कुमार सिंह की दरियादिली देखने को मिला. कोर्ट में आये एक बुजुर्ग ने लगभग 18 साल पहले बैंक से कर्ज लिया था. लेकिन यह बुजुर्ग कर्ज नहीं लौटा रहा था. बैंक द्वारा बार-बार उस बुजुर्ग को नोटिस भेजा जा रहा था. इसके पहले भी उसे नोटिस भेजा गया था और लोक अदालत में शामिल होने का निर्देश दिया गया था. लेकिन बुजुर्ग जैसे ही लोक अदालत में ऋण समझौता के लिए पहुंचा तो बैंक द्वारा उसे 18000 की डिमांड किया गया. बुजुर्ग ने कहा कि मैं बेटी के शादी में काफी कर्ज में डूबा हुआ हूं. इसलिए मेरे पास 5000 से अधिक नहीं हो सकता है और यह कह कर बुजुर्ग फफक फफक कर रोने लगा. जैसे ही जज राकेश कुमार में इस बात को सुना उनको इस बुजुर्ग को देखकर दया आ गई. उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि इस बुजुर्ग का कर्ज़ में अपने पैकेट से दे रहा हूं. जैसे ही इस बात का पता लोगों को लगा पूरे न्यायालय परिसर में जज साहब की प्रशंसा होनी शुरू हो गई. इस घटना के बाद न्यायपालिका लोगों को न्याय दिलाने के लिए जाना जाता है. लेकिन जिस तरह से जज साहब ने दरिया दिल दिखाया है काफी प्रशंसा की विषय है.
जिला जज ने दिखाई दरियादिली,लोक अदालत में बुजुर्ग की दुखभरी कहानी सुन चुकाया कर्ज
Published at:12 Nov 2022 05:51 PM (IST)