पटना(PATNA):बिहार में पिछले कुछ दिनों से नीतीश कैबिनेट के विस्तार की चर्चा जोड़ पकड़ी हुई है. अगले सप्ताह में किसी भी दिन नीतीश सरकार यानी महागठबंधन की सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है. ऐसे में कांग्रेस के कुछ नेता मंत्री बनने की इच्छा अब सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने रख रहे है.
नीतीश कैबिनेट के विस्तार की चर्चा ने पकड़ा जोर
बिहार में बीते कुछ दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही जा रही है. माना जा रहा है कि नीतीश सरकार में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ नए लोगों को कैबिनेट में एंट्री मिल सकती है. ऐसे में कांग्रेस कोटे से दो मंत्री बनना तय माना जा रहा है. मौजूदा गठबंधन सरकार में मंत्री आफाक अहमद भी मानते है की नीतू सिंह को मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए.
कांग्रेस नेताओं का कुर्सी प्रेम आया सामने
वहीं कांग्रसे के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अखिलेश सिंह लगातार मुख्यमंत्री के सामने दो नेताओं को कैबिनेट में शामिल करने की मागं कर रहे है. फिलहाल नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस की ओर से फिलहाल आफाक अहमद और मुरारी गौतम मंत्री हैं. नीतू सिंह के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि जिसका नाम पार्टी आलाकमान तय करेगी वहीं मंत्री बनेगा.