गया (GAYA) : बिहार में अक्सर हर्ष फायरिंग जैसी घटनाएं सामने आती रहती है. किसी भी फंगक्शन में फायरिंग करना लोगों ने आम बना दिया है. ऐसी घटनाओं के वीडियो भी काफी वाइरल हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर बिहार के गया में तमंचे पर डिस्को और फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. जिसमे वो हाथ में देसी कट्टा लिए बिना किसी डर के हवा में फायरिंग कर रहा है. वीडियो में तमंचे से फायरिंग करने वाला युवक पुलिस कर्मी का बेटा बताया जा रहा है.
डीजे के गाने पर डांस करते फ़ाइरिंग
इस वीडियो में ये शख्स अपना जन्मदिन मना रहा है. बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के गौतम नगर कॉलोनी का रहने वाला श्याम है. यह वीडियो रामराज यादव साहब नामक युवक की फेसबुक आईडी से पोस्ट की गई है. फेसबुक पर पोस्ट करने वाला कोई और नहीं बल्कि फायरिंग करने वाले युवक का सगा भाई बताया जा रहा है. वायरल किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हथियार लिया युवक कई लड़कों के साथ किसी सुनसान स्थान पर डीजे की गाने पर डांस कर रहा है,और बर्थडे पार्टी मना रहा है. युवक बड़े आराम से बेखौफ होकर हाथों में हथियार लेकर वीडियो बनवा रहा है. उसके बाद आसमानी फायरिंग करता है. उसके बाद वहां मौजूद सभी उसे डीजे की धुन पर नाचते हुए हैप्पी बर्थडे चिल्ला रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी हुई है. आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए संबंधित पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल आरोपी फरार है. उसे पकड़ने के लिए एक टीम गठित किया गया है. उसके पकड़े जाने के बाद ही खुलासा हो पाएगा वीडियो कब और कहां की है.
वायरल वीडियो की जांच
इस वीडियो में सभी लोग शराब के नशे में तो नजर आ रहे हैं ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिरकार शराब बंदी के बावजूद खुले आम लोग शराब पीकर कैसे नाच रहे हैं और सख्त कानून होने के बावजूद हर्ष फायरिंग का चलन आखिरकार कब खत्म होगा. फिलहाल वायरल वीडियो कि जांच में गया पुलिस जुट गई है.