औरंगाबाद(AURAGABAD):एक तरफ जहां शिक्षा महकमें के अपर सचिव केके पाठक ने बिहार के सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को सुधारने का अभियान छेड़ रखा है. वहीं दूसरी तरफ आए दिन व्यवस्थाओं को तार-तार करने के एक से बढ़कर एक मामले सामने आ रहे है. ताजा मामला बिहार के औरंगाबाद का है. जहां औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड में कंकेर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय बारा-तेतरिया में बच्चों से लकड़ी ढुलवाया जा रहा है.
ब्लैक बोर्ड भी डस्टर से टीचर्स को ही साफ करने का है प्रावधान
आपको बताये कि बच्चों से किसी तरह का कोई काम नही करवाना है, न तो उनसे विद्यालय परिसर में साफ-सफाई करानी है. न ही झाड़ू लगवाना है. इतना तक कि ब्लैक बोर्ड भी डस्टर से टीचर्स को ही साफ करनी है. इस तरह के प्रावधानों के बावजूद एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो झकझोर देने वाली और सबको हैरान करने वाली है.सरकारी स्कूल में बच्चें ढ़ो रहे एमडीएम के लिए लकड़ी, वीडियो वायरल-तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि स्कूल में बच्चें लकड़ी ढ़ो रहे है. शायद यह लकड़ी स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए लाई गई हो, जिसे स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों से ढुलवाया जा रहा है.
बच्चों के इसी कार्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
वहीं बच्चों के इसी कार्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो कब का, कहां का और किस स्कूल का है, हम इसकी पुष्टि नही करते है लेकिन निःसंदेह किसी स्कूल में बच्चों से इस तरह का काम कराया जाना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. कहा जा रहा है कि यह वायरल वीडियो नबीनगर प्रखंड में कंकेर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय बारा-तेतरिया का है. वायरल वीडियो में नन्हे बच्चें स्कूल में एक-एक कर लकड़ियां ढ़ोने में लगे है. वायरल वीडियो को लेकर शिक्षा महकमें द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नही की गई है.डीईओ ने कहा है कि जांच कर कार्रवाई होगी .इस बारे में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है.