समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : बिहार में अपराधी बेलगाम है. लगातार दिनदहाड़े हत्या, छिनतई, और छेड़खानी जैसी खबरें सामने आती रहती है. एक बार फिर एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है. जहां बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े उप मुख्य पार्षद के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर दुर्गा स्थान के पास की है. मृतक की पहचान रोसड़ा नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद बबीता देवी के पति अरुण महतो के रूप में हुई है.
मुख्य मार्ग को लोगों ने किया जाम
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अरुण महतो अपने घर से पैदल रोसड़ा स्टेशन की तरफ जा रहे थे, तभी दुर्गा स्थान के पास चाय दुकान पर पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ हसनपुर और समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है . वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.