पटना (PATNA): सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. सीबीआई की तरफ से बताया जा रहा था कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब कार्यकर्ता और नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. पूरे देश में आम आदमी पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस को सभी जिलों में चौकन्ना रहने को कहा गया है. दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कोई समस्या न खड़ी हो, इसे लेकर सख्त हिदायत दी गई है. इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीबीआई ऑफिस के बाहर रैपिड एव्शन फोर्स को तैनात किया गया है.
पटना में भी प्रदर्शन
मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी को लेकर दिल्ली ही नहीं बल्कि पटना में भी प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी पटना के बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें बीजेपी कार्यालय का घेराव करने से रोक तो लिया लेकिन फिर भी वह जमकर नारेबाजी करने लगे. कार्यकर्ता और नेताओं का कहना है कि झूठा आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम किया जा रहा है, हमारे नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी बिल्कुल नाजायज गिरफ्तारी है. उन्होंने 24 घंटे के भीतर उन्हें रिहा करने की भी मांग की.
रिहाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन – आप कार्यकर्ता
आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और नेताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की कट्टर ईमानदारी को चैलेंज करने के लिए चुनावी मुद्दा बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. अगर आने वाले 24 घंटे में उनकी रिहाई नहीं हुई तो बिहार के हर गांव प्रखंड के साथ-साथ पूरे देश में आंदोलन चलेगा.