सीतामढ़ी (TNP DESK) : दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड से पूरा देश हिला हुआ है. जहां ये मामला ठंडा हुआ नहीं कि एक बार फिर ऐसा ही खौफनाक मंजर सीतामढ़ी में देखने को मिला. एक बार फिर शादी से इंकार करने पर सिरफिरे आशिक द्वारा अपनी प्रेमिका पर 12 बार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. घटना जिला के बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के हरि बेला गांव की है. जहां सिरफिरे आशिक चंदन ने शादी से इनकार करने पर लड़की को चाकू गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार आरोपी चंदन युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती ने शादी से इंकार कर दिया था. घटना के बाद आरोपी युवक फरार है. वही जख्मी युवती को इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान में जुट गई है.
दिल्ली में भी हुई ऐसी ही घटना
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक 16 साल की नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. बता दें कि 28 मई को एक व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी. जिसमें बताया गया था कि सड़क किनारे एक नाबालिग लड़की का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की का नाम साक्षी है और वह रविवार को बर्थडे पार्टी से वापस अपने घर जा रही थी. पुलिस ने नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर हत्या की जांच कर रही थी. तभी पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ था. जिसमें आरोपी साहिल नाबालिग लड़की साक्षी को रोकता है और हमला कर देता है. पहले आरोपी साहिल ने नाबालिग पर 40 बार चाकू से वार किया. इसके बाद पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद उसके शरीर को लगातार लात से मारता रहा था.