वैशाली (VAISHALI): विदित हो कि मुकेश सहनी इन दिनों निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा को लेकर बिहार भ्रमणशील हैं. इसी दौरान वे वैशाली के हाजीपुर पहुंचे थे. इस दौरान मुकेश सहनी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए BJP का 2025 वाला मिशन का प्लान लीक कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2025 की चुनाव में पार्टी विलय कर साथ में चुनाव लड़ने को कहा था. और उन्हे बिहार का सीएम बनाने दावा किया था. लेकिन उन्होंने कहा की मैं झोपड़ी का ही राजा रहूंगा. लेकिन तुम्हारे महल में जाकर मुझे चपरासी नही बनना हैं. उन्होने कहा बिहार का फैक्टर नीतिश कुमार नही है मुकेश सहनी बन गया है. मुकेश सहनी ने कहा मुझे लीडर बनना है लोडर नही.
उन्होंने कहा कि निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा को अभी 23 दिन ही पूर्ण हुआ है और दिल्ली की सरकार हिलने लगी है. समाज को गुमराह करने के लिए षड़यंत्र रचने लगी है. लेकिन, उन्हें पता होना चाहिए कि अब निषाद का बेटा न गुमराह होगा, न टूटेगा. अब जो हमारी सुनेगा हम उसकी सुनेंगे. साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब बिहार में नीतीश फैक्टर नहीं रहे, सन ऑफ मल्लाह फैक्टर हो गया है. अगर नीतीश कुमार फैक्टर होते तो सम्राट चौधरी को हटाकर हरि सहनी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया जाता. इस दौरान मुकेश सहनी ने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए तथा सभी निषादों के घरों में खुशहाली पहुंचाने के लिए उपस्थित हजारों लोगों के हाथों में गंगा जल लेकर पूर्वजों और अपने कुल देवता को साक्षी मानकर संकल्प कराया.