रोहतास(ROHTAS): रोहतास जिले के रोहतास पहाड़ी पर रोहतास थाना अंतर्गत नागा टोली गाँव की 30 वर्षीय महिला का शव रोहतासगढ़ किला जाने वाले रास्ते के कठौतिया घाट के समीप घने जंगल से बरामद किया गया. मृत महिला नागाटोली गाँव की रहने वाली महेंद्र उरांव की 30 वर्षीय पत्नी राजकालो देवी बताई जा रही है. उक्त महिला का शव बरामद होने के बाद सैकड़ों की संख्या में वनवासी पहाड़ी से नीचे उतर कर वन विभाग कार्यालय पर धावा बोल दिया. और आगजनी कर उग्र प्रदर्शन करने लगे.
वन विभाग के कर्मियों पर लगा आरोप
दरअसल रोहतास थाना अंतर्गत नागा टोली गाँव की 30 वर्षीय एक आदिवासी महिला राजकालो देवी बुधवार को अपने घर से जंगल में लकड़ी चुनने के लिए गई थी. लेकिन उक्त महिला घर वापस नहीं लौटी. जिसके बाद घरवाले उक्त महिला की खोजबीन करने लगे. खोजबीन के बाद रोहतासगढ़ जाने वाले रास्ते के कठौतिया घाट के समीप जंगल में उक्त महिला का शव गुरुवार को देखा गया. जिसके बाद जंगल से पुलिस- प्रशासन की उपस्थिति में वनवासियों द्वारा उक्त महिला का शव बाहर निकाला गया. आदिवासी महिला का शव बरामद होने के बाद वनवासियों का ये आरोप है कि उक्त महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. वनवासियों के द्वारा उक्त महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप वन विभाग के कर्मियों पर लगाया जा रहा है. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में पहाड़ी से उतर कर वन विभाग के कार्यालय पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ कर आगजनी करने लगे. तोड़फोड़ में एक रेंजर के घायल होने की सूचना बताई जा रही है.
पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग
प्रदर्शन कर रहे वनवासियों का आरोप है कि रोहतास पहाड़ी पर तैनात वन विभाग के कर्मियों के द्वारा उक्त आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. वनवासियों ने रोहतास पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले की जाँच करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए थे. पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ मनीष कुमार वर्मा डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रिमा अत्री एवं एएसपी डॉ.नवजोत सिमी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे वनवासियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शन कर रहे वनवासी अधिकारियों की एक ना सुनी. जिसके बाद रोहतास पुलिस के द्वारा थोड़ी सख्ती भी बरती गई. वही कुछ वनवासियों को हिरासत में लेने की भी बात सामने आ रही है.
मामले को बिगड़ता देख रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे वनवासियों को समझाया बुझाया गया और दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे हैं वनवासी शांत हुये.