कैमूर(KAIMUR): जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रोहियां गांव के समीप गारा चौबे नहर में पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आसंका जताई है. हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
मामा ने बताया कहां गया था मृतक
वहीं, युवक की पहचान नुआंव थाना क्षेत्र के महोरो गांव निवासी राम केश्वर सिंह के 23 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. मामले पर मृतक के मामा नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक कुछ रोज पहले दिल्ली से गांव आया था जो अपने पत्नी के साथ अपने ससुराल मझगांव गया था, उसके बाद इसका कोई पता नहीं चल पाया.