बाढ़(BARH):बाढ अनुमंडल में पंडारक थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में आज फिर एक बेटी दहेज की भेंट चढ़ गई.काजल कुमारी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मिस्सी गांव की रहनेवाली थी. उसकी शादी 2020 में मानिकपुर गांव में चंदन कुमार से हुई थी.लड़की के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.शादी में दस लाख रुपए दहेज के अलावा सोने के जेवर भी दिए गए थे. इसके बाद भी वे और अधिक दहेज की मांग कर रहे थे.उसका पति चंदन दिल्ली में मजदूरी करता था.
सास, ससुर और देवर काजल के साथ मारपीट करते थे
लड़की पक्ष का आरोप है कि उसके सास, ससुर और देवर काजल के साथ मारपीट करते थे.पति चंदन कुमार भी उनका ही साथ देता था.आरोप है कि काजल ने प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर अपनी जान दे दी. इसके बाद ससुराल के लोग शव को छोड़कर घर से फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी
वहीं घटना की जानकारी मायके वालों को मिलने पर जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब शव को घर में पड़ा देखा.घर के सभी लोग फरार थे.पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
