नवादा (NAVADA): बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 14 फरवरी से पूरे बिहार के विभिन्न विभिन्न सेंटर पर लिया जा रहा है. इसी दौरान एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है. मामला नवादा जिले का है. मैट्रिक की परीक्षार्थी काजल कुमारी की मां का शुक्रवार सुबह किसी बीमारी के कारण निधन हो गया. लेकिन काजल ने हौसला दिखाने का काम किया. छात्रा दूसरी पाली में परीक्षा देने सेंटर पर पहुंच गई. काजल का ये हौसला देखने लायक था. इस दौरान काजल की आंखें जरूर नम थी, मगर हौसला बुलंद था. मां को याद कर बार-बार उसकी आंखों से आंसू गिर रहे थे बावजूद काजल ने अपने आप को किसी तरह संभाल रखा था.
परीक्षा देने में लोगों ने बढ़ाया हौसला
नवादा सदर प्रखंड के ओरैना गांव की रहने वाली काजल कुमारी की मां लालमुनी देवी लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित थी. जिसके कारण उसकी मां का निधन हो गया. इस घटना के बाद काजल ने परीक्षा नहीं देने का मन बना लिया, लेकिन ग्रामीणों के समझाने बुझाने के बाद काजल परीक्षा देने के लिए राजी हो गई. मगर काजल ने एक शर्त रखी कि जब तक वो परीक्षा देकर घर नहीं लौटती, तब तक मां का दाह संस्कार न किया जाए. जिसके बाद ग्रामीणों के साथ काजल करीब 1:00 बजे दूसरी पाली की परीक्षा देने जीवन ज्योति स्कूल पहुंची. इस दौरान गांव वालों ने काजल का हौसला बढ़ाया और उसके परीक्षा से लौटने तक का इंतेजार किया गया. काजल के इस हौसले को देखते हुए पूरा गांव उसे सलाम कर रहा है.