बेगूसराय (BEGUSARAI) : बिहार में अपराधी बेलगाम है. दिन दहाड़े अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है. वहीं बेगूसराय में 10 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म व हत्या मामले ने हड़कंप मचा दिया है. इस घटना के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर पप्पू यादव ने स्थानीय लोगों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अब बहू बेटियां सुरक्षित नहीं और आप लोग कानून के भरोसे बैठे हैं. अब जरूरत है ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाई जाए.
बिहार में लड़कियों की तस्करी- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार को इंडिया और एनडीए से उनको फुर्सत नहीं तो न्याय कौन करेगा लगातार बिहार में कई बेटियां अब तक बलात्कार हत्या और अगवा का शिकार हो चुकी है. इस वक्त सबसे ज्यादा बिहार में लड़कियों की तस्करी हो रही है. नीतीश कुमार की सरकार ‘इंडिया इंडिया’ में लगी हुई है. उन्होंने लोगों से अपील की जिस सरकार को आपने अपनी ताकत से बनाया है जब वह ताकत विहीन हो जाय तो जरूरत है अब आप लोग अपनी-अपनी ताकत को लेकर ऐसे अपराध और अपराधियों के खिलाफ सड़क पर उतरे.
माफियाओं के घर को जेसीबी और बुलडोजर से खुद वाया जाए- पप्पू यदाव
पप्पू यदाव लोगों ने न केवल घटना का दर्द बयां कर किस्सा सुनाया बल्कि लोग वहां रोने भी लगे. पप्पू यादव ने इस मामले में कहा कि इस घटना पर उनकी लगातार बातचीत स्थानीय तकरार डीएसपी से हो रही है. वो हर अपडेट ले रहे है. उन्होंने शासन और प्रशासन दोनों से अपील की ऐसे माफियाओं के घर को जेसीबी और बुलडोजर से खुद वाया जाए. निश्चित बिहार और भारत की और बेटियां उस जगह मिलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन के नाक के नीचे से कितनी बड़ी जैकलिन चल रही है. और बिहार के सीएम कहते हैं बिहार में जनता राज है. आर यहां जनता राज नहीं गुंडाराज है ऐसी चीजों पर अब लोगों को नजर रखनी होगी क्योंकि आने वाले दिनों में जनता एक एक चीज का हिसाब लेगी.