दरभंगा(DARBHANGA):स्वास्थ्य सचिव सचिव संजय कुमार सिंह ने दरभंगा नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरिक्षण किया.पुरे नए भवन में घूम घूमकर सारी चीज़ो को देखा और वहां मौजूद अधिकारियों से जानकारी भी ली. संजय कुमार सिंह ने कई वार्डो को देखा साथ ही अस्पताल में लगाए गए आधुनिक मशीन की भी जानकारी ली. वहीं निरीक्षण के बाद अस्पताल के अंदर ही अस्पताल प्रबंधन के साथ अहम बैठक की.जिसमे कई अस्पताल प्रबंधन को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. माना जा रहा है बहुत जल्दी प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री एक साथ इस नए अस्पताल का ऑन लाइन उद्घाटन करने वाले है.
अस्पताल के उद्धघाटन का लम्बे समय से लोग इंतज़ार कर रहे ह
आपको बताये कि अस्पताल के उद्धघाटन का लम्बे समय से लोग इंतज़ार कर रहे है. स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने मीडिया से बताया कि आनेवाले दस दिनों के अंदर इस अस्पताल उद्धघाटन कर दिया जायेगा.वहीं उद्धघाटन की तिथि उन्होंने नहीं बताई.सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का मतलब ही होता है, अत्यधिक विशेषता के साथ यहां गंभीर बीमारी के मरीजों का इलाज़ होगा, क्योंकि ये अस्पताल अत्याधुनिक मशीनों से लैस है.
DMCH के डॉक्टरों के साथ तीन विभाग में इलाज़ का काम शुरु कर दिया जायेगा
आपको बताये कि इस अस्पताल में कुल आठ विभाग होंगे, फिलहाल DMCH के डॉक्टरों के साथ तीन विभाग में इलाज़ का काम शुरु कर दिया जायेगा, बाद मे पुरे आठ विभाग को भी शुरु किया जायेगा, इसके लिए स्पेशलिस्ट डाक्टरों के बियोक्ति की प्रक्रिया चल रही है, साथ में पारा मेडिकल के लोगो को भी लेने का काम किया जा रहा है,आनेवाले दस दिनों के अंदर इस अस्पताल का उद्धघाटन भी हो जायेगा.