मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : सावन की चौथी सोमवारी पर भक्तों की मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली. बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन की बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात से ही भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. रात 12 बजते ही अरधा से बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक हुआ. वहीं इस मौके पर SDM ज्ञान प्रकाश भी पहुंचे. जहां उन्होंने भी बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक किया गया. SDM ने डांडी बम बनकर बाबा भोलेनाथ से पूरे जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना किया.
मंदिर परिसर में बोल बम का नारा
SDM पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने कहा इस पुरुषोत्तम मास में भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक करने से विशेष लाभ मिलता है. कावरियों द्वारा घाट से पवित्र गंगाजल लेकर बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुँचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. पूरे मंदिर परिसर में बोल बम का नारा गूंजने लगा.
19 साल बाद सावन महीने में मलमास
इस बार के सावन का एक अलग महत्व है. मलमास महीने में इस बार दो श्रावण का महीना है. 19 साल बाद सावन महीने में मलमास लगा है. ऐसी मान्यता है कि मलमास में सभी सोमवारी को बाबा भोलेनाथ की पूजा करने से लोगों के जीवन सुखमय हो जाता है. भक्तों को धन धान्य का विशेष लाभ मिलता है. इस मौके पर बाबा गरीबनाथ धाम में काफी भीड़ देखने को मिली। इस मंदिर की काफी मान्यता है.