बिहार(BIHAR): पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कैनरा बैंक से एक अजीब तस्वीर निकलकर सामने आई है. जहां तस्वीर में साफ़ देखा जा रहा है कि महिला बैंक मैनेजर की एक व्यक्ति पिटाई और सभी बैंक कर्मचारियों के साथ बदसुलूकी करता नजर आ रहा है. दरअसल इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक ग्राहक राकेश कुमार सिंह बैंक के अंदर आता है और किसी बात पर सभी बैंक के कर्मचारियों से बहस करने लगता है, इतने में जब महिला बैंक कर्मचारी उसे शांत करने की कोशिश करती है तो वह व्यक्ति उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार करने लगता है. यह मामला धीरे-धीरे बढ़ने लगता है इसके बाद आक्रोश में ग्राहक महिला बैंक कर्मचारियों की पिटाई करने लग जाता है साथ ही उसके मोबाइल फोन को भी तोड़ देता है.
ग्राहक दिखा रहा बैंक में अपनी दबंगई
ग्राहक राकेश कुमार सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि यह पेशे से ठेकेदार है और अपनी दबंगई बैंक में कर्मचारियों से दिखा रहा है. इतना ही नहीं ग्राहक ने महिला की पिटाई तो की ही साथ ही उसे धमकी भी देने लगा तुम कैबिन में चलो तुम्हारे साथ क्या करते हैं, तुम देखते जाओ.
बताया जा रहा है कि महिला कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभा रही थी. तभी, राकेश कुमार सिंह ने किसी विवाद के चलते उन पर हमला बोल दिया, साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा. हालाँकि बैंक में मौजूद अन्य कर्मियों द्वारा ग्राहक को रोकने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन, ग्राहक किसी की नहीं सुना और फिर सबके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा. वहीं इस घटना को लेकर बैंक परिसर में मौजूद सभी कर्मचारियों ने घटना पर संज्ञान लिया है. साथ ही सभी ने पटना के गांधी मैदान थाने में पूरे मामले की कारवाई करने के लिए एफआईआर दर्ज की है.
घटना के बाद उठ रहा सुरक्षा पर सवाल
इस पूरे मामले पर अब सवाल सुरक्षा पर उठ रहा है, क्या बैंक में एक भी सुरक्षा गार्ड नहीं था. ग्राहक बिना डरे जिस तरह से महिला के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था, इसे किसी डर क्यों नही था. इतना ही नही इस घटना के बाद बिहार में महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.