किशनगंज(KISHANGANJ):अपराध की हद देखनी हो तो बिहार चले आईये, यहां अपराधियों में प्रशासन का बिल्कुल डर भय नहीं है. यही वजह है की यहां के आम लोगों हमेशा खतरा महसूस होता है, वो अपने को सुरक्षित नहीं मानते है, लेकिन अब बिहार में आम लोगों के साथ नेताओं और विधायकों को भी जान का डर सताने लगा है, तभी पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग कर रहे है.किशनगंज से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर पत्र अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने की मांग और धमकी देनेवाले पर कारवाई की मांग की है.
आईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी
जानकारी के मुताबिक ट्विटर पर एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान को जान से मारने की धमकी दी गई.जिसको लेकर विधायक ने धमकी देनेवाले युवक पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि किशनगंज और पूर्णिया पुलिस को उन्होने ट्वीटर एक्स पर धमकी मिलने की जानकारी दी थी, लेकिन कोई कारवाई अभी तक नही किया गया. जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने डीजीपी , आईजी,गृह सचिव को पत्र दिया है.
शिकायत पर भी नहीं हुई दोषी पर कार्रवाई
एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते अलग अलग जिलों का दौरा करना पड़ता है, और यदि कोई अनहोनी हो जाती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.वही उन्होंने कहा कि हमारी जान माल इज्जत आबरू दाव पर है, और कोई कार्रवाई नहीं होना दुर्भ्यापूर्ण है.