टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिल्ली में इलाज के क्रम में मौत के बाद आज बीजेपी नेता नीलेश मुखिया का शव पटना के दीघा घाटा अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा. उनके अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कुर्जी मोड़ से दानापुर जाने वाले सड़क को बंद कर दिया है. बता दें कि उनके अंतिम यात्रा में समर्थकों की भीड़ को देखते हुए दानापुर, बिहटा, पाटलिपुत्र, जक्कनपुर, बुद्धा कॉलोनी, दीघा की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है.
पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे समर्थक
बता दें कि बीजेपी नेता नीलेश मुखिया की हत्या के बाद स्थानीय लोगों और समर्थकों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है. समर्थकों का कहना है कि बिहार में अब अपराधी खुले तौर पर सामने आकर घटना को अंजाम दे रहे है. औऱ पुलिस चुप होकर देख रही है. वहीं मौके पर बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद भी पहुंचे हैं. उन्होंने भी प्रदेश के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
ऑफिस जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
बता दें कि 31 जुलाई की सुबह नीलेश मुखिया अपने घर से ऑफिस के लिए निकले थे. तभी चार बाइक सवार शूटर्स ने उनका पीछा कर पार्षद नीलेश मुखिया पर गोलियां बरसा दी थी. अपराधियों ने बैक टू बैक उन्हें 8 गोलियां मारी थी. गोली लगने के बाद वह बूरी तरह घायल हो गए थे. जिसके बाद नीलेश मुखिया को पटना के कुर्जी के होली फैमिली हॉस्पिटल में ले जाया गया था. लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें पाटिलपुत्रा इलाके के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया था. जहां डॉक्टर्स ने सभी गोलियां निकाल ली थीं. लेकिन गोली निकालने के बाद भी उनकी स्थिती गंभीर बनी हुई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. लेकिन दिल्ली में उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था. इसी बीच आज सुबह उनकी मौत हो गई.