मोकामा (MOKAMA) : बिहार को अबतक दो वन्दे भारत की सौगात मिली है. आजादी के अमृत महोत्स्व के दौरान यात्रियों में वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर काफी देखने को मिला. पटना-हावड़ा रेल खंड पर वंदे भारत का आज ट्रायल रन निर्धारित किया गया था. इस दो ट्रेन में पहली पटना गया रेलखंड पर चलाई जा रही है तो दूसरी का आज पटना हावड़ा रेलखंड पर ट्रायल रन किया गया. हालाकि ट्रायल रन में ही वंदे भारत एक्सप्रेस 16 मिनट देरी से मोकामा पहुंची. इस ट्रेन को देखने के लिए मोकामा स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस भीड़ में कोई दिक्कत नहीं आए इसे लेकर प्लेटफार्म नंबर 1 पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजायां किए गए.
ट्रेन रुकने की अवधि को बढ़ाने की मांग
यह ट्रेन मोकामा स्टेशन पर नौ बजकर सोलह मिनट पर पहुंची. जिसके बाद स्टेशन पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह और जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार ने वंदे भारत ट्रेन की आगवानी की. ट्रेन स्टेशन पर दो मिनट रुकने के बाद हावड़ा के लिए रवाना हो गयी. वहीं मुंगेर लोकसभा भाजपा के संयोजक संजय कुमार का कहना है कि इसके ठहराव की सख्या बढ़ाई जानी चाहिये ताकी अधिक लोगों को वन्दे भारत में सफर का आनंद मिल सके. और चढ़ने उतरने में कोई समस्या ना हो. आजादी के अमृत महोत्सव के पावन मौके पर इस ट्रेन के परिचालन को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया.