कटिहार (KATIHAR): इन दिनों बारसोई प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से लोग बड़ी संख्या में आधार सुधार कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं, जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दूरदराज से आए लोगों को पीने के पानी और शौचालय की कमी के कारण भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
राशन वितरण कार्ड केवाईसी के नाम पर लोग बड़ी संख्या में आधार सेंटर पहुंचकर अपना आधार कार्ड सुधार और बनवा रहे हैं. आधार सेंटर के अनुसार, एक दिन में केवल 200 लोगों का ही आधार कार्ड बनाया जा सकता है, मगर इन दिनों सैकड़ों लोग वहां पहुंच रहे हैं, जिससे कई लोग निराश होकर घर लौटने को मजबूर हो जाते हैं.
इस संबंध में जदयू नेता रोशन अग्रवाल ने बताया, "राशन कार्ड केवाईसी के लिए पूरे बारसोई प्रखंड से लोग प्रखंड मुख्यालय आ रहे हैं, जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. चिलचिलाती धूप में महिलाएं और बच्चे सभी गर्मी से परेशान हैं. इतनी परेशानी होने के बावजूद भी लोगों का काम नहीं हो रहा है, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन को इस समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए और पीने के पानी की व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही, प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में अतिरिक्त आधार शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाए जाने चाहिए."
बारसोई एसडीएम दीक्षित स्वेतम ने बताया, "इस भीषण गर्मी में पूरे प्रखंड से लोग आधार कार्ड सुधार के लिए मुख्यालय आ रहे हैं, जिससे छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी को परेशानी हो रही है. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है. लोगों के स्वास्थ्य पर कोई असर न पड़े, इसके लिए डॉक्टर की निगरानी में आधार कार्ड बनवाया जा रहा है. भीड़ को कम करने के लिए जो भी प्रयास करने चाहिए, हम वे सब शीघ्र ही कर रहे हैं. लोगों को सभी समस्याओं से जल्द निजात दिलाने का कार्य किया जाएगा. इसके अलावा, लोग अपने पंचायत में ही आधार कार्ड बनवाएं, इस संबंध में भी चर्चा की जा रही है."
इन दिनों प्रखंड मुख्यालय में आधार सुधार के लिए जुटी भीड़ के कारण वहां के हालात काफी मुश्किल हो गए हैं. लोग धूप में लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कई लोग बिना काम किए ही वापस लौट रहे हैं, जिससे उनमें निराशा और रोष है. प्रशासन द्वारा जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालने की उम्मीद जताई जा रही है ताकि लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके.
आधार सुधार के इस अभियान के चलते बारसोई प्रखंड मुख्यालय पर भारी भीड़ उमड़ रही है. लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि लोगों को राहत मिल सके और उनके आधार संबंधित कार्य बिना किसी कठिनाई के संपन्न हो सकें. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही अतिरिक्त आधार शिविर लगाए जाएंगे और पानी व शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाएगी. लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे अपने नजदीकी पंचायत में ही आधार सुधार का कार्य कराएं ताकि मुख्यालय पर भीड़ कम हो और सभी का काम समय पर हो सके.
रिपोर्ट:जयप्रकाश भगत