बिहार (BIHAR ): बिहार के भी रंग हजार. कभी देश भर को अफसर प्रदान करनेवाली बिहार में आज अफसरों को ही लूट लिया. और लूटा तो क्या पुलिस की ही बंदूक और मोबाइल. बता दें कि ये बड़ी खबर बिहार के वैशाली से आ रही जहां छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर पुलिस को ही लूट लिया
बंदूक मोबाइल ले कर भागे बदमाश, जानिए कैसे
बिहार में घटी इस शर्मनाक घटना के बाद पुलिस की तफ्तीश जारी है. बात दे कि वैशाली से छापामारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर हमला हुआ. और हमले के बाद बदमाशों ने उल्टे पुलिस की AK47 और मोबाइल को लूट कर ले गए. जब रक्षक खुद की रक्षा नही कर पा रहे तो आम जनता का क्या होगा . बहरहाल पुलिस टीम के एक 47 और दो मोबाइल को बदमाशो ने लूट लिया है. साथ ही इस मुठभेड़ में टीम में शामिल 2 जवान जख्मी हैं. बता दे किसी बड़े अपराधिक गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम वैशाली पहुंची थी.
दो जवान जख्मी, जानिए कहां लूटी गई पुलिस
बता दें ये घटना मुफस्सिल थाना इलाके के सोनबरसा चौक के पास इंडियन पब्लिक स्कूल के निकट हुआ है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है. लोगों को इस बात की भी चिंता है कि जब अपराधियों को पुलिस का डर नही जब अपराधी पुलिस को लूटने से पीछे नहीं हट रही तो ऐसे में आम जनता का क्या होगा. बता दें बिहार में पिछले दिनों लूट की खबरों में इजाफा हुआ है. वहीं इस घटना के बाद अपराधियों के हौसले और बुलंद हो जाएंगे.