जमुई(JAMUI): बिहार में लगातार अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीती रात अज्ञात अपराधियो ने एक महिला की हत्या कर दी. शुरुआती दौर में गोली मार कर हत्या की बात की गई लेकिन जब शव की जांच की गई तो धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया. मामला गरही थानाक्षेत्र के हरनी इलाके की है. मृतिका का नाम फूल देवी बताया गया है. मृतिका के पति बीमा मांझी ने बताया कि गांव के ही विशुनदेव यादव से विवाद था. इसी के कारण उसके बेटे और पत्नी ने उसकी हत्या करवा दी. सूत्रों की माने तो मृतिका और विशुनदेव यादव में बीच काफी अर्से से अवैध सम्बन्ध था. इसकी जानकारी विशुनदेव की पत्नी और बेटे को हुई तो उनलोगों ने घर पर आ कर काफी झगड़ा किया था, लेकिन दोनो का सम्बन्ध बदस्तूर जारी रहा. इसी बात से खफा हो कर उसकी हत्या करवा दी गई.
शराब लेने के बहाने घर में घुसे अपराधी
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का पति चुलाई शराब का धंधा करता था. बीती रात दो आदमी शराब लेने उसके घर आये और जब शराब लेने वह कमरे में गया तो उनदोनो ने बाहर से कुंडी बंद कर दी. इसके बाद वे घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए. काफी शोर मचाने पर दूसरे कमरे में सोई उसकी बेटी ने कुंडी खोला तो सामने उसने अपनी पत्नी को मृत पाया. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल हत्या की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.