समस्तीपुर (Samastipur): बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर आई सामने. जहां अपराधियों द्वारा बिहार ग्रामीण बैंक को लूट लिया गया. इस घटना के पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
बैंक से लूटे 20 लाख रुपए
घटना समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलोथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया गया. लोगों द्वारा बताया गया कि चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक मे घुसकर लगभग 20 लाख रुपए की लूट कर ली. बदमाशों ने बैंक से लूटे पैसे को बोरा में भरकर वहां से फरार हो गए. घटना के बाद बैंक के कर्मियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की पहचान में जुटी है.