पटना(PATNA): राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के बीएमपी 16 स्तिथ न्यू सबजपुरा इलाके में एक साथ एक ही परिवार के तीन सदस्यों को अपराधियों ने गोली मार दी है. मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला ज़मीन से सबंधित बताया जा रहा है. फ़िलहाल एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई है और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
क्या है मामला
बता दें कि मंटू शर्मा एक प्रॉपर्टी डीलर हैं. वे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. जानकारी के अनुसार हथियारबंद अपराधी मंटू शर्मा के घर पर चढ़कर उन्हें, उनके भाई छोटे व उनके पिता को गोली मार दी. गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. तीनों घायलों को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ने मंटू को मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके पिता और भी का इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है. अब पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही हि. साथ ही cctv फुटेज भई खंगाला जा रह यही. जिससे अपराधियों की पहचान हो सके.