पटना(PATNA): राजधानी पटना में इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहटा थाना क्षेत्र का है. गुरुवार की सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के गुप्ता ज्वेलर्स दुकान में स्वर्ण व्यवसायी से करोड़ों की ज्वेलरी का लूट किया गया. अपराधी हथियार के बल पर करोड़ों रुपये की ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.
पूरा मामला
बताया जा रहा है कि स्वर्ण व्यवसाई सुबह दुकान पर पहुँचकर दुकान का ताला खोल रहे थे. इसी बीचअपराधी मौके पर पहुंच गये. इसके बाद पिस्टल निकाल कर व्यवसायी को भय दिखाकर ज्वेलरी से भड़ा बैग लूटकर फरार हो गए. अपराधी दुकान से करीब दो किलो सोना और दो लाख रुपये नकद लेकर फरार हुए हैं. घटना के बाद इसकी सूचना बिहटा पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे इलाके की नाकाबंदी कर पुलिस अपराधी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस क्षेत्र की नाकेबंदी कर गिरफ्तारी अभियान में जुट गई है. घटना के बाद व्यवसायी सहित आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर हंगामा शुरू कर दिया.
लोगों में आक्रोश
घटना से व्यवसायी समेत आसपास के लोग काफी आक्रोशित हो गए. पुलिस की विफलता का आरोप लगाते हुए उनलोगों ने दुकान के सामने ही बिहटा-नेउरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. टायर जलाकर वे हंगामा कर रहे हैं. बता दें कि पटना का बिहटा इन दिनों अपराधियों के लिये सॉफ्ट जोन बनता जा रहा है. आए दिन अपराधी लूटपाट, हत्या, चोरी, गोलीबारी आदि घटना का अंजाम देकर स्थानीय प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं. पुलिस अभी सिकंदरपुर,अमनाबाद,दरियापुर, भगवतीपुर, अमहरा आदि की घटना को सुलझाने में जुटी है इसी बीच बिहटा की बड़ी घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है.