मोतिहारी(MOTIHARI): मोतिहारी के चर्चित कृष्णा सहनी प्रॉपटी डीलर हत्याकांड का मोतिहारी पुलिस ने हत्याकांड की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को हत्याकांड में प्रयुक्त चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर खुलासा किया है. चर्चित कृष्णा साहनी हत्याकांड में वैज्ञानिक तरीके से जांच करते हुए मोतिहारी पुलिस ने महज घटना के 24 घंटा के अंदर घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार एवं चार जिंदा कारतूस भी बरमाद किया है.
पढ़े क्यों दिया गया था घटना को अंजाम
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के अगरवा निवासी गोलू कुमार सहनी पिता राजकिशोर सहनी के रूप में किया गया है. घटना जिले के बंजरिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचरुखा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग NH28 पर अपराधियों ने बीते दिनों शुक्रवार को हरसिद्धि से मोतिहारी ले लिए लौट रहे कृष्णा सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने घटना में सदर 1 एसडीपीओ शिवम धाकड़ नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन करते हुए जांच का आदेश दिया.जिसके बाद सदर 1 एसडीपीओ शिवम धाकड़ ने घटना में जांच करते हुए।घटना में एफ़एसएल टीम बुला जांच के साथ वैज्ञानिक तरीके से जांच कराया गया. जिसके बाद विशेष छापामारी टीम का गठन किया करते हुए मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम अगरवा में ताबड़तोड़ छापेमारी कर घटना में संलिप्त एक अपराधी को धर दबोचा गया.
पूछताछ में हुआ सनसनीखेज खुलासा
गिरफ्तार अपराधी पुलिस के पूछताछ में कृष्णा सहनी प्रॉपटी डीलर हत्याकांड अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसने यह अपराध मजूराहा गांव के निवासी हासीम एवं अपने बड़े भाई बिट्टू सहनी के साथ मिलकर घटना की अंजाम दिया था,साथ ही गिरफ्तार अपराधी ने खुलासा किया है जमीन खरीद-बिक्री में रुपयों का लेन-देन के विवाद के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. बंजरिया थाना एवं नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम हत्या में शामिल फरार अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
पढें मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी
मोतिहारी सदर 1 एसडीपीओ शिवम धाकड़ ने बताया कि कृष्णा सहनी प्रॉपटी डीलर हत्याकांड में शामिल गोलू कुमार सहनी को हथियार व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.वही पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने स्वीकार किया है जमीन कारोबार में पैसे की लेन देन में अपने बड़े भाई बिट्टू सहनी एवं मजूरहा गाँव निवासी हासिम के सहयोग से घटना को अंजाम दिया है. वहीं अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.