पटना(PATNA):बिहार में इन दिनों खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है. यही वजह है कि बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े आम लोगों की हत्या, चोरी, डकैती और मासूमों के साथ बलात्कार जैसी घिनौनी वारदातों को अंजाम दे रहे है.ताज़ा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है जहां एक छोटे से विवाद में राजमिस्त्री को गोली मार दी गई है. पूरा मामला राजधानी पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र के रानीपुर की है.जहा गोली लगने से 40 वर्षीय लालबहादुर पासवान की मौत हो गई. वहीं दीना यादव की 45 वर्षीया पत्नी मालती देवी के साथ इसी पंचायत के वार्ड संख्या 16 के पांच लोग घायल है.
ये है गोलीबारी की वजह
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव में जन सहयोग से एक मंदिर का निर्माण हो रहा है. जिसकी चहारदीवारी का निर्माण पेशे से राजमिस्त्री लालबहादुर कर रहा था.इस चहारदीवारी निर्माण का कुछ लोग विरोध कर रहे थे. शाम को विरोधी पक्ष ने विरोधस्वरूप गोलियां चला दी. जिसमें एक गोली लालबहादुर के सीने में जबकि दो गोलियां मालती देवी के दोनों पैरों में लग गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को फतुहा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने लालबहादुर को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल मालती देवी को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
पढें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि एक मुख्य आरोपित रानीपुर निवासी पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.सभी आरोपियों को पुलिस जल्दी ही गिरफ़्तार कर लेगी.