आरा(ARA):बिहार के साथ भोजपुर जिले में क्राइम की घटना अपने चरम पर है.आये दिन हो रहे आपराधिक घटनाओं ने भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. ताज़ा मामला आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव की है जहा बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने पहले बड़हरा के पूर्व मंत्री बिहार सरकार व वर्तमान भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के गाँव के पैतृक घर के दरवाजे पर उनके भतीजा मुन्ना सिंह के पास फायरिंग की उसके बाद गोली की आवाज सुन बगल के घर से अरविंद कुमार अपने दरवाजे के बाहर निकले,उसी क्रम में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया और हथियार लहराते फरार हो गए.
बाइक सवार अपराधियों ने दिया घाटना को अंजाम
आपको बताये कि बाइक पर दो की संख्या में आये अपराधी धमार बाजार के तरफ से आए और घटना को अंजाम देने के बाद सलेमपुर रोड की तरफ भाग गए. भागने के क्रम में भी अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए जा रहे थे. घटना में घायल युवक के कमर में गोली लगी है जो अंदर फंस गया है. इस दौरान बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की सूचना मिलते ही एएसपी भोजपुर परिचय कुमार घटनास्थल पर पहुंच सारी जानकारी ली और आगे की कार्रवाई में घायल के बयान पर जुट गए हैं.फिलहाल गोली चलाने वाले अपराधियों की पहचान नही हो पाई है.हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में बड़हरा विधायक राघवेन्द्र सिंह के तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नही आई है.