बक्सर(BUXER): बिहार के बक्सर जिले के चक्की ओपी थाना क्षेत्र के चुन्नी डेरा गांव में भूमि विवाद के मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इस गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. सभी का इलाज जारी है.
पुलिस ने तीन हथियार और कारतूस किया बरामद
उधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन हथियार और इस्तेमाल किए गए कारतूस बरामद किए हैं. घटना की जानकारी देते हुए कमलेश सिंह ने बताया कि स्थानीय निवासी उनके पड़ोसी सुगन सिंह आदि से उनका पुराना जमीनी विवाद है. कई बार थाना में आयोजित जनता दरबार मे अंचलाधिकारी से भी बात की गयी लेकिन कोई हल नहीं निकला. आज फ़िर सुबह-सुबह खेत जोतने के विवाद में दूसरे पक्ष के लोग हथियार लाठी-डंडे व हथियार से लैस हो कर आ गए. इधर से भी लाठी डंडे से लैस होकर हम मुकाबले के लिए गए लेकिन तब तक सुगन सिंह, तारकेश्वर सिंह, प्रदीप सिंह और ललन सिंह मिलकर गोलीबारी करने लगे.
बड़े मामले पर घायल ने क्या कहा
घायल कमलेश ने बताया कि तकरीबन 20 राउंड गोलीबारी में उनके साथ-साथ उनके बड़े भाई सत्यनारायण सिंह, भतीजे अर्जुन और मुकेश सिंह घायल हो गए हैं. सभी को गोलियां लगी है. इसके बाद उनका इलाज किया जा रहा है उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस अब तक मौके पर नहीं पहुंची थी.
रिपोर्ट-धीरज कुमार