पूर्णिया(PURNIYA): पूर्णिया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस में 2 जून को हुई हाई प्रोफाइल मर्डर केस का खुलासा किया है. पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है कि इस मर्डर केस में रुपौली से पांच बार विधायक रही बीमा भारती के पुत्र राजा इस केस में शामिल है. आपको बताएं कि यह हाई प्रोफाइल मर्डर केस 2 जून 2024 की है जिसमें पुलिस ने कामयाबी पाई है.
विधायक बीमा भारती के पुत्र की संलिप्तता आई सामने
आपको बताएं कि पूर्णिया की भवानीपुर में 2 जून को हाई प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने 16 दिन बाद सुलझा लिया है और इस मर्डर मिस्ट्री में रुपौली की पांच बार विधायक रही बीमा भारती के पुत्र राजा के संलिप्तता की बात सामने आ रही है.वही गोपाल यदुका हत्या मामले में मुख्य सूटर विशाल राय,विकास कुमार जमीन ब्रोकर संजय भगत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पढें मामले पर एसडीपीओ ने क्या जानकारी दी
पूर्णिया के धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि 10 लख रुपए में हत्या की सुपारी दी गई थी और इसके पीछे जमीन माफिया का हाथ है. उन्होंने कहा कि बीमा भारती के पुत्र की संलिप्त के कारण उनके पटना और भवानीपुर भिट्ठा स्थित आवास पर पुलिस छापामारी कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि जल्दी ही गोपाल यदुका मर्डर मिस्ट्री में संलिप्त लोगो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.