नालंदा(NALANDA):बिहार की सुरक्षा व्यवस्था से सभी लोग वाकिफ है, बिहार में पुलिस का कम और अपारधियों का राज ज्यादा चलता है.यहां कोई ऐसा दिन नहीं होता जहां वारदात नहीं होता है.वहीं ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आया है, जहां असम से डंफर बेचने आए दो युवकों का बदमाशों ने अपहरण कर लिया.
अपहरण करने के बाद दो लाख की फिरौती मांगने लगे
वहीं अपहरण करने के बाद दो लाख की फिरौती मांगने लगे.वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद अपहृत के परिवार बालो ने असम के स्थानीय थाना में 18 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद असम पुलिस मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर नालंदा पहुंची, जिसके बाद परवलपुर थाना पुलिस के सहयोग से अपहृत दोनों युवकों को मुक्त कराया, और उन लोगो से वसूला गया पैसा भी बरामद कर लिया है. वहीं साथ ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर असम ले गई.
अपहृत बहादुर अली और मनेरुल इस्लाम असम के बुगाई गांव के रहनेवाले है
परबलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहृत बहादुर अली और मनेरुल इस्लाम असम के बुगाई गांव के रहनेवाले है. दोनों डंफर बेचने का काम करते थे, गिरफ्तार परवलपुर थाना क्षेत्र के अली बीघा निवासी नवलेश उर्फ विकास और हिलसा के कृष्णा बीघा निवासी मंटू अपहृतों को पहले से जानता था.डंफर बेचने दोनों असम से आए थे, नालंदा पहुंचने पर उक्त दोनों बदमाशों ने किडनैप कर लिया.इसके बाद दो लाख की फिरौती मांगी जिसके बाद परिजन ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया.