पटना (PATNA) : पटना रेलवे स्टेशन पर एक सनकी व्यक्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिस ड्रामे ने लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया. स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रेन के बैगी के छत पर चढ़ कर 25 हजार बोल्ट का तार छूने की कोशिश करने लगा, जिसे देख कर लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने युवक को बार-बार नीचे उतरने को कहा मगर सनकी युवक बार - बार तार छूने के लिए आगे बढ़ता रहा. ये सिलसिला लगभग आधा घंटा तक चलता रहा. लोग उसे रोकने की कोशिश करते रहे और सनकी व्यक्ति अपनी मनमानी करता रहा.
बिजली की लाइन कटवाई गई
पटना साहिब रेलवे स्टेशन के जीआरपी के अनुसार यूबक मानसिक रूप से बीमार था, काफी कड़ी मशकत के बाद बिजली का लाइन कटवाकर उसे नीचे उतारा गया और परिजनों के हवाले किया गया. युवक अपने मामा के यहां गौरीचक थाना इलाके से इलाज कराने आया था. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ी आनहोनी नहीं हुई.