जमुई(JAMUI):-जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के कल्याणपुर और बजरंगबली मंदिर के पास सनकी पति ने अपनी पत्नी को चाकू मार कर घायल कर दिया. जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घायल की पहचान कल्याणपुर निवासी किशोर सिन्हा की पुत्री सोनम सिन्हा के रूप में की गई है.
3 साल पहले सोनम ने लव मैरिज किया था शादी
बताया जा रहा है कि घायल महिला सोनम सिन्हा ने 3 साल पहले अपने परिवार के खिलाफ जाकर पड़ोस के ही रहने वाले भारत राम का पुत्र कुंदन राम के साथ लव मैरिज शादी की थी. शादी के बाद उसे एक बच्चा भी हुआ था. उसके बाद से दोनों के बीच कई महीनो से विवाद चल रहा था. शनिवार की सुबह वह अपनी बहन के साथ पूजा करने के लिए महाराजगंज से शिव मंदिर के पास गई थी. जब वह पूजा कर वापस अपने बच्चों के साथ घर लौट रही थी तभी बजरंगबली मंदिर के समीप पहले से घात लगाए उसके सनकी पति कुंदन राम ने उससे उसका बच्चा छीनने लगा. जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने उसे चाकू मार दिया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया ,जहां से उसे पटना रेफ़र कर दिया गया.
रिपोर्ट: गौतम कुमार