अररिया(ARARIA):इन दिनों युवाओं के बीच सोशल मीडिया पर रील बनाने का जबरदस्त चस्का लगा है. रील बनाने में बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग तक पीछे नहीं हैं. जहां मौका मिलता है फटाफट रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं. कोई बाइक पर हथियार लेकर रील बनाते नजर आ रहा है तो कोई पुलिस लिखी गाड़ी पर रील बनाना शुरू कर दे रहा है. ऐसा ही एक वीडियो बिहार के अररिया जिले से वायरल हुआ है.वीडियो अररिया जिला मुख्यालय का बताया जा रहा है. वीडियो में दो युवक अररिया पुलिस लिखी गाड़ी में बैठकर रील बना रहे है. दोनों युवक अररिया पुलिस लिखी बोलेरो वाहन के ड्राइविंग सीट पर बैठकर उतरते है और बैकग्राउंड में एक भोजपुरी गीत बज रहा है. जो सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया जो तेजी से वायरल हो रहा है.
रील में दोनों युवक प्रशासन को अपने पीछे घूमाने की भी बात कर रहे हैं
वहीं वायरल वीडियो को गौर से देखने के साथ ही आईडी खंगालने पर दोनों युवक जिला मुख्यालय निवासी अमर राजपूत (इंस्ट्राग्राम आईडी @रॉयल _किंग, व रवि कुमार सिंह (इंस्ट्राग्राम आईडी @डॉ.रविराज1 बताया जा रहा है. जिसमें दोनों युवक द्वारा नगर थाना क्षेत्र के महादेव चौक पर पुलिस की खड़ी बोलरो वाहन के चालक सीट से बड़े रौब के साथ उतरते हुए भोजपुरी गाना पर रील वीडियो बना रहे है. वीडियो को देखने से जहां पुलिस वाहन का मजाक बनते देखा जा रहा है तो वहीं दोनों युवक प्रशासन को अपने पीछे घूमाने की भी बात कर रहे हैं.इधर पुलिस की गाड़ी का उपयोग कर रील बनाया गया है तो इस वजह से रील के सोशल मीडिया पर लोड होते ही हड़कंप मच गया.
पुलिस वाहन जिला पुलिस केंद्र के मेजर का बताया जा रहा है
जानकारी अनुसार पुलिस वाहन जिला पुलिस केंद्र के मेजर का बताया जा रहा है.जिसमे मेजर के वाहन को लेकर उसका चालक महादेव चौक स्थित एक डॉक्टर के यहां गया था.इसी दौरान यह रील वीडियो दोनों युवक द्वारा बना लिया गया है. हालांकि यह अब जांच का विषय है कि आखिर दोनों युवक ने कैसे पुलिस वाहन में किसकी मर्जी से रील वीडियो बनाया है. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो पत्रकार के फोटो खींचने पर पुलिस आवेश में आ जाती है, दूसरी तरफ पुलिस वाहन में रील बनाना कहां तक उचित है.अररिया एसपी अमित रंजन ने कहा कि जानकारी मिली है इसकी जांच करायी जा रही है.ऐसा करना गलत है.पुलिस वाहन में रील वीडियो बनाये जाने वाले युवकों पर कार्रवाई की जायेगी.