सासाराम (SASARAM) : बिहार में शराब तस्करी की हद इस कदर पार हो गई है कि अब तस्कर कब्र में शराब को छुपाने लगे है. बिहार में इन दिनों कब्र से भी शराब मिल रहे है. मामला सासाराम के दरिगांव थाना इलाके का है. जहां सोमवार को एक मकबरे परिसर से पुरानी कब्र में छुपाकर रखी शराब बरामद की गई. वहीं, कब्र में शराब मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने मामले की सूचना दरिगांव थाना को दी. जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई है.
स्थानीय लोगों को मिलाय देसी शराब का पाउच
सोमवार को सासाराम-दरिगांव रोड स्थित अलावल खां के मकबरा में स्थानीय लोग एक शव को दफनाने पहुंचे थे. जहां एक स्थानीय की नजर टूटे हुए कब्र पर पड़ी. जिसके बाद उसने इसकी जानकारी बाकी लोगों को दी. जहां एक पुराने बोरे में शराब की बोतलें छिपा कर रखी गई थी. स्थानीय लोगों को एक बोरा से देसी शराब के पाउच मिले. ये देखते ही सभी आक्रोशित हो गए. उन्होंने इसकी जानकारी दरिगांव थाना को दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के सन्नाटे का फायदा उठाकर न सिर्फ शराब छुपाकर रखी जा रही थी. बल्कि यहां बैठकर शराब पीने का भी काम शराबी करते रहे हैं.
पुलिस की खोजबीन शुरू
लोगों ने कब्र के पास से पाउच जुटाकर उसे आग के हवाले कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्र से एक-एक कर सभी बोरे निकाले. इसमें देसी शराब के पाउच थे. यही नहीं, आस-पास वहां खाली पाउच बिखरे पड़े थे. जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है. इधर, मामले को लेकर दरिगांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मकबरा परिसर से लगभग 25 लीटर शराब बरामद किया गया है. शराब एक खोह में छुपाकर रखा गया था. मामले में प्राथामिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.