भागलपुर (BHAGALPUR): भागलपुर में भीम चौपाल के दौरान जदयू के नए और पुराने कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि बात नारेबाजी तक पहुँच गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए. इस बीच जदयू के कई बड़े नेता बीच-बचाव और शांत करने की कोशिश करने लगे. जिसके बावजूद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा था. आखिर मंत्री अशोक चौधरी के सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत कराया.
क्यों हुआ विवाद
ये मामला पदों को लेकर है. दरअसल जदयू के पुराने कार्यकर्ता को दरकिनार कर कांग्रेस से जदयू में आए कार्यकर्ताओं को पार्टी के विभिन्न पदों पर मनोनीत किया है, जिससे नाराज होकर पुराने जदयू कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. जदयू के पुराने कार्यकर्ताओं ने कहा हम लोग कई वर्षों से जदयू पार्टी के लिए काम किया है लेकिन पार्टी ने हम लोगों के साथ छल किया है पार्टी ने नए लोगों को जिनका अभी 5 महीना भी पार्टी में नहीं हुआ है उसे बड़े पदों पर पदस्थ कर दिया और हम लोगों को दरकिनार कर दिया यह सहन नहीं होगा. हंगामे के दौरान कार्यकर्ता ने मंच पर चढ़कर सीएम नीतीश सही कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ नारेबाजी की. करीब 15- 20 मिनट तक स्थिति असामान्य रही.