पटना(PATNA): बिहार के शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाए गए सख्त आईएएस अधिकारी के के पाठक ने पदभार संभालने के साथ ही शिक्षा और शिक्षा विभाग के लिए कई आदेश जारी किए थे. जिसमें स्कूल से लेकर कॉलेज तक के शिक्षकों की उपस्थिति रोजाना मॉनिटरिंग शिक्षकों और कर्मियों का वेतन काटना है. हर रोज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करना शिक्षा विभाग में ड्रेस कोड लागू करना जैसे आदेश जारी किए थे.
शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव और शिक्षा मंत्री में बढ़ा विवाद
अब लेकिन के पाठक की ये कार्रवाई शिक्षा मंत्री को बेहद नागवार गुजर रही है. के पाठक के विभागीय पत्रों के बदले शिक्षा मंत्री ने अपर मुख्य सचिव के नाम एक पत्र जारी किया है. जिसमें मुख्य रूप से विभागीय कार्रवाई की खबर मीडिया को लगने पर नाराजगी जाहिर की है.
जानें किस बात से नाराज हैं मंत्रीजी
शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक में टकराव पहले दिन से ही शुरू हो गई थी. शिक्षा मंत्री ने अपने पत्र में जिक्र किया है कि. सीनियर अधिकारियों से नीचे स्तर का काम कराने का आरोप है. विभागीय पत्रों के लीक होने से भी शिक्षा मंत्री नाराज है. शिक्षा मंत्री ने अपने पत्र में कहा है शिक्षा विभाग में कर्मचारियों को डराने वेतन काटने, पैंट ढीली कर देने, निलंबित करने, फाड़ देने,नकेल कसने,झाड़ू,सफाई की चर्चा ज्ञान से अधिक चर्चा होती है.