टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच के आने पर जहां एक तरफ पूरा देश मायूष है वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. भारतीय टीम के हारने के बाद लगातार विपक्षी पार्टी नरेंद्र मोदी पर हमलावर है. लोग इस हार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से और उनके स्टेडियम आने से जोड़ रहे हैं. कई नेताओं ने इस पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर होने से और उनके बहाने से यह हार हुई है. सभी नेता एक दूसरे को दोषी ठहरने और आरोप प्रत्यारोप में इतने लीन है कि उन्हें अपने बातों के तर्क का भी कोई अंदाजा नहीं है.
प्रधानमंत्री का वहां आ जाना ही अपशगुन- सुरेंद्र राम
इसी आरोप प्रत्यारोप के बीच वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के हार को लेकर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने प्रधानमंत्री पर तंत्र करते हुए एक विवादित बयान दे डाला है उन्होंने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री का वहां आ जाना ही अपशगुन है प्रधानमंत्री के चरण पढ़ते ही भारत फाइनल मुकाबले में हार गया. नेताओं ने अपनी राजनीति में खेल की नीति बदल डाली है.
पर्दे के पीछे बीजेपी का बहुत बड़ा गेम प्लान- संजय राउत
इसी को लेकर संजय राउत ने भी वर्ल्ड कप में हार के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोग कह रहे हैं कि फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में होता तो जीत जाते. मुझे नही पता सरदार वल्लभभाई स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना दिया ताकि वहां वर्ल्ड कप जीतें तो ये संदेश जाए कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे इसलिए विश्व कप जीता है. ये पर्दे के पीछे बीजेपी का बहुत बड़ा गेम प्लान चल रहा था. "