खगड़िया (KHAGARIYA) : अक्सर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है. इससे पहले उन्होंने रामचरितमानस तो कभी राम पर विवादित बयान दिए है. इस बार तो उन्होंने इंद्रा गांधी पर ही निशान साधते हुए उनपर एक विवादित बयान दे डाला. उन्होंने अपने साथ महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रधानमंत्री और आयरन लेडी कहे जाने वाली इंदिरा गांधी को ही तानाशाह बता दिया है.
तानाशाह ने देश को आपातकाल में झोंका था - प्रोफेसर चंद्रशेखर
प्रोफेसर चंद्रशेखर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार के गौरवशाली इतिहास की बात कर रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लिए तानाशाह जैसे शब्द का प्रयोग कर दिया. उन्होंने इंदिरा गांधी का नाम तो नहीं लिया लेकिन 70 के दशक की बात करते हुए कहा "आपको पता है 70 के दशक में एक तानाशाह ने देश को आपातकाल में झोंका था. उस समय सरकार के खिलाफ भी गोलबंदी इसी बिहार में शुरू हुई थी. जयप्रकाश नारायण का आंदोलन इस बात का सबसे बड़ा गवाह है और आप लोग के सामने हैं." इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि चाहे फिरंगीयों का मामला हो या परिवर्तन का मामला बिहार हमेशा आगे रहा है.