किशनगंज(KISHANGANJ): शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर जारी विवाद के बीच एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने विवादित बयान दिया है. मालूम हो आगामी 25 जनवरी को फिल्म के रिलीज होने की संभावना है. उससे पहले देश भर में पठान के खिलाफ हंगामा जारी है और लोग फिल्म में बदलाव की मांग पर अड़े हुए है. दूसरी तरफ अमौर विधान सभा क्षेत्र से एमएलए एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने जारी विवाद के बीच कहा की इस मुल्क में बीजेपी और उसकी हमलावर जमात नफरत की सौदागरी करके ही अपना सियासी रोटी सेंकती है. इसलिए बीजेपी हमेशा वैसे ही मुद्दे तलाशती है जिन चीजों से देश में नफरत का माहौल बने. ईमान ने कहा की पठान ने शादी कहां की है उससे बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पठान के नाम पर बड़ी दिक्कत है. वहीं उन्होंने कहा की बीजेपी के डिक्शनरी से यदि टीका टोपी गाय बकरी पाकिस्तान कब्रिस्तान निकाल दो तो यह पार्टी तड़प कर मर जायेगी. अख्तरुल ईमान ने कहा की शाहरुख खान दामाद किसका है यह पता कर लेना चाहिए.
फिल्म को लेकर हुआ विवाद
इस फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हुआ है. फिल्म के गाने “बेशरम रंग” में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़ों ने विवाद पैदा कर दिया है. उन पर कुछ लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप है. पठान के निर्माताओं को समीक्षा के बाद गीत और फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा गया है. फिल्म 25 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर रिलीज होगी.